UGC NET JUNE 2024 विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए 20 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया गया था । इस बार यूजीसी नेट का एग्जाम पुराने पैटर्न को वापस दोहराया जाएगा। पुराने पैटर्न में ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा करवाई जाती थी । परीक्षा एक दिन में संपन्न होगी ।
यूजीसी नेट जून 2024 का ऑनलाइन फॉर्म 20 अप्रैल से 15 मई 2024 के दौरान स्वीकार किया जा रहा है। फीस आप 11 व 12 मई तक अदा कर सकते है।यदि ऑनलाइन आवेदन करते वक्त कोई त्रुटि रह जाती है तो 13 व 14 मई को इसमें सुधार कर सकते है। यूजीसी नेट जून 2024 की परीक्षा एक ही दिन में 18 जून को संपन्न करवाई जा रही है।
UGC NET JUNE 2024 SCHEDULE –
यूजीसी नेट जून 2024 का शेड्यूल इस प्रकार है –
Online Application Form | 20 April to 15 May |
Exam fees last Date | 11 and 12 May |
Form Correction Date | 13 to 15 May |
Date of Exam | 18 June |
Admit Card | Soon |
Answer Keys | After Exam |
Official Website | www.ugcnet.nta.ac.in |
UGC NET EXAM FEES
यूजीसी नेट के लिए अलग अलग केटेगरी के हिसाब से फीस का प्रावधान किया गया है ।
सामान्य वर्ग के लिए 1150 रुपए
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 600 रुपए
SC/ST/PWD व थर्ड जेंडर के लिए – 325 रुपए
इन्हें भी देखे – वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत शिक्षा विभाग में भरे गये विषयावर फॉर्म
यूजीसी नेट का फॉर्म कैसे भरे –
सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा।
मुख्य पृष्ठ पर दिए हुए निर्देश अच्छी तरह से पढ़ ले।
फिर सबसे पहले NET REGISTRATION लिंक पर जाकर रजिस्टर करे।
फिर अपने id और पासवर्ड से logn in करके नेट का फॉर्म भरे।
फॉर्म भरने के बाद आप आवेदन शुल्क को ऑनलाइन जमा करवाए।
यूजीसी नेट के लिए आवश्यक निर्देश –
यूजीसी नेट का आवेदन केवल ऑनलाइन मोड से ही स्वीकार किया जाएगा।
एक अभ्यर्थी केवल एक ही आवेदन कर सकता है। एक से अधिक आवेदन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जा सकती है।
अभ्यर्थी को NTA के दिए हुए निर्देश का पालन करना होगा। निर्देशों का पालन नहीं करने पर अभ्यर्थी को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
आवेदन करते समय ईमेल , मोबाइल नंबर अपना स्वयं का दे। क्योंकि एसएमएस के माध्यम से किसी भी सूचना आपको दे दी जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करे।