वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत शिक्षा विभाग में भरे गये विषयावर फॉर्म – RPSC 2nd Grade Vacancy

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए वरिष्ठ अध्यापक  (RPSC 2nd Grade Vacancy) के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन संख्या 14/2023-24 दिनांक 31.01.2024 को जारी किया गया। जिसके तहत् ऑनलाईन आवेदन की अवधि दिनांक 06.02.2024 से दिनांक 06.03.2024 रात्रि 12:00 बजे तक रखी गयी है।

वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत शिक्षा विभाग में सर्वाधिक आवेदन सामाजिक विज्ञान में प्राप्त हुए और सबसे कम अंग्रेजी विषय में सबसे ज्यादा संस्कृत विषय में पद स्वीकृत हुए ।

विषयावर भरे गये फॉर्म –

RPSC 2nd Grade Vacancy ( संस्कृत शिक्षा विभाग ) 2024 विषयवार कुल आवेदनों की संख्या निम्न प्रकार है –

सामाजिक विज्ञान – कुल पद 65 – कुल फॉर्म भरे गये : 1,74,855 (सर्वाधिक फॉर्म भरे गये )

विज्ञान – कुल पद 47 – कुल फॉर्म गये : 87,339

गणित – कुल पद 68 – कुल फॉर्म गये : 77,871

हिंदी – कुल पद 39 कुल फॉर्म गये : 1,31,358

English – कुल पद 49 कुल फॉर्म गये : 40,939 (सबसे कम फॉर्म भरे गये )

संस्कृत – कुल पद 79 कुल फॉर्म गये : 49,110 ( सर्वाधिक पद स्वीकृत )

आवेदन फॉर्म भरने की महत्वपूर्ण तिथियां

वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत शिक्षा विभाग पदों पर नई भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन तरीके से मांगे गए थे।

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 06  फरवरी से 06 मार्च  2024 तक भरे गये ।

आयु सीमा

आरपीएससी संस्कृत शिक्षा विभाग में प्राध्यापक पदों पर भर्ती के आवेदन कर्ता के लिए आयु सीमा इस प्रकार रखी गई है।

  • न्यूनतम आयु:- 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु:- 40 वर्ष

आयु की गणना आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार 1 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

सरकारी नियम अनुसार आरक्षित पदों हेतु विभिन्न श्रेणियां हेतु आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान दिया गया है।

आवेदन कर्ता आवेदन फार्म के साथ में आयु सीमा को प्रमाणित करने वाले उचित दस्तावेज को संलग्न करें।

आवेदन शुल्क

आरपीएससी संस्कृत शिक्षा विभाग में प्राध्यापक पदों पर भर्ती के आवेदन कर्ता के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग रखा गया है।

  • सामान्य (अनारक्षित)/पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर/अति पिछला वर्ग के क्रीमीलेयर के अभ्यर्थी:- ₹600
  • आरक्षित वर्ग (अनुसुचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमीलेयर/अति पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमीलेयर/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / सहरिया क्षेत्र) के अभ्यर्थी:- ₹400
  • दिव्यांगजन:- रूपये 400/-

नोट:-

  1. राजस्थान सज्य से भिन्न अन्य राज्यों के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/आर्थिस कम से कमजोर वर्ग के अभ्यार्थियों को सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी गाना जाएगा। अतः ऐसे आवेदकों को सामान्य वर्ग दो अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित पंजीयन शुल्क देना होगा।
  2. जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में वन टाईन रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है, वे अन्यर्थी भी एसएसओ आईडी द्वारा लॉगिन कर वन टाईम राजस्ट्रेशन के ऑप्शन पर जाकर उपर्युक्तानुसार निर्धारित एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा करवायें।

शैक्षणिक योग्यता

आरपीएससी वरिष्ठ अध्यापक पदों पर भर्ती के आवेदन कर्ता के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्न रखी हुई है।

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से B.ed की डीग्री ।

इसके अलावा अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध करवाई गई जानकारी चेक करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की लिंक पोस्ट में नीचे उपलब्ध करवा दी गई है।

RPSC 2nd Grade Vacancy – Important Links

Official Website:-Click Here

Official Notification:-Click Here

Apply Online:-Click Here

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment