Hostel Superintendant Exam 2024 : राजस्थान अधीनस्थ बोर्ड द्वारा आयोजित छात्रावास अधीक्षक ग्रेड द्वितीय सीधी भर्ती परीक्षा हेतु समान पात्रता परीक्षा जो की स्नातक स्तर 2022 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से 15 गुना अभ्यर्थियों को सामिल किया जा रहा है। इन अभ्यर्थियों को ही छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल किया जाएगा, जिन्होंने आवेदन कर लिया है जबकि इस list में उनका रोल नम्बर नहीं है उसको इस भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा।
राजस्थान समाज कल्याण अधीनस्थ सेवा नियम 1963 – यथा संशोधित एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ , मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा नियम 2014 के अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के लिए छात्रावास अधीक्षक ग्रेड द्वितीय सीधी भर्ती 2024 के कुल 335 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित करवाने हेतु समान पात्रता परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों में से लगभग 15 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु सूचीबद्ध किया गया ।
राजस्थान छात्रावास अधीक्षक ग्रेड – ii स्नातक स्तर अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी –
राजस्थान अधीनस्थ बोर्ड द्वारा आयोजित छात्रावास अधीक्षक द्वितीय श्रेणी की 15 गुणा समान पात्रता परीक्षा ( CET ) में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। इस भर्ती परीक्षा में सामान पात्रता परीक्षा स्नातक स्तर में 15 गुणा उत्तीर्ण अभ्यर्थी को ही योग्य माना गया है जिन्होंने आवेदन कर लिया है और इस सूची में उसका रोल नम्बर नहीं है वो अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा के लिए योग्य नहीं है ।
Hostel Superintendant Exam List –
राजस्थान अधीनस्थ बोर्ड द्वारा सामान पात्रता परीक्षा स्नातक स्तर में सफल 15 गुणा अभ्यर्थियों की मुख्य सूची निचे सारणी में उपलब्ध करवाई जा रही है –
Hostel Superintendant Exam List | CLICK HERE |
Join Whatsapp | CLICK HERE |
Join Telegram | CLICK HERE |
Rajasthan Hostel Superintendent Syllabus
प्रश्न पत्र में निम्नलिखित विषय सम्मिलित होंगे –
(1) सामयिक विषय –
राज्य, राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तरों पर मुख्य सामयिक सरकारी विषय, घटनाएं और क्रीडा।
(2) भूगोल और प्राकृतिक संसाधन –
- विश्व की विस्तृत भौतिक विशिष्टताएं, महत्वपूर्ण स्थान, पर्वत और महासागर
- भारत की पारिस्थितिक और वन्य जीवन
- राजस्थान का प्राकृतिक भूगोल, राजस्थान की जलवायु, वनस्पतियां एवं मृदा क्षेत्र विस्तृत भौतिक खण्ड, जनसंख्या, बेरोजगारी, दरिद्रता, सूखा, अकाल और मरूस्थलीकरण की समस्याएं
- राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन : खान एवं खनिज, वन, भूमि एवं जल, पशु संसाधन। वन्यजीव एवं संरक्षण।
(3) भारत और राजस्थान के विशेष संदर्भ के साथ कृषि और आर्थिक विकास –
राजस्थान की खाद्य एवं वाणिज्य फसल, कृषि आधारित उद्योग, मुख्य सिंचाई एवं नदी घाटी परियोजनाएं, मरूस्थल एवं बंजर भूमि के विकास के लिये परियोजनाएं। वृहत उद्योग। जनजातियाँ और उनकी अर्थव्यवस्था।
(4) इतिहास और संस्कृति –
निम्नलिखित के विशिष्ट संदर्भ के साथ भारत और राजस्थान के मुख्य स्मारक तथा साहित्यिक कृति, इतिहास और संस्कृति :-
- जनजातियाँ और उनकी अर्थव्यवस्था
- बोलियां और साहित्य
- संगीत, नृत्य और रंगशाला
- धार्मिक आस्था, सम्प्रदाय, सन्त, कवि, योद्धा, सन्त, लोक देवता” और “लोक देवियाँ”
- हस्तशिल्प
- मेले और त्यौहार, रूढ़िया, वस्त्र एवं आभूषण, उनके लोक एवं जनजातिय पहलुओं के विशिष्ट संदर्भ सहित
(5) साधारण मानसिक योग्यता
(6 ) तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता
(7) अंग्रेजी, हिन्दी, गणित (दसवीं कक्षा स्तर की)
(8) राज्य, जिला, तहसील और पंचायत स्तर पर राजस्थान में प्रशासनिक ढ़ांचा
(9) कम्प्यूटर का बुनियादी ज्ञान
इन्ही भी पढ़े – रीट स्तर प्रथम व द्वितीय के लिए योग्यता , परीक्षा पैटर्न व नोटिफिकेशन
Rajasthan Hostel Superintendent Exam Scheme
1. प्रश्न पत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
2. प्रश्न पत्र की अवधि दो घंटे की होगी।
3.प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न बहु विकल्पी होंगे तथा सभी प्रश्नों के अंक समान होंगें।
4. प्रश्न पत्र में गलत उत्तर के लिये नकारात्मक अंकन नहीं किये जायेंगे।
निष्कर्ष – इस पोस्ट के माध्यम से छात्रावास अधीक्षक में कितने अभ्यर्थी सामिल किये जायेंगे , उसकी राजस्थान अधीनस्थ बोर्ड द्वारा जारी list उपलब्ध करवाई गई है । साथ साथ में राजस्थान छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा का पाठ्यक्रम दिया गया है । जिसको आप देखकर तैयारी कर सकते है ।