REET EXAM PAITERN, NOTIFICATION, ELIGIBILITY FOR LEVEL 1 AND 2 : रीट स्तर प्रथम व द्वितीय के लिए योग्यता , परीक्षा पैटर्न व नोटिफिकेशन

REET EXAM PAITERN : राजस्थान मे REET भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जा सकता है। राजस्थान सरकार जून माह में REET का नोटिफिकेशन जारी कर सकती है । राजस्थान सरकार इसके लिए पूर्ण रूप से तैयारी में जुटा हुआ है। जो भी अभ्यर्थी तृतीय श्रेणी शिक्षक बनना चाहता है वो अभी से तैयारी में लग जाए क्योंकि नई सरकार द्वारा अब पुराने पैटर्न से REET परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। राजस्थान में हर साल रीट परीक्षा का आयोजन किए जाने की घोषणा पूर्ववर्ती सरकार ने की थी।

राजस्थान सरकार शिक्षा विभाग में नई भर्तियाँ निकालने की तैयारी कर चुकी है। जल्द ही शिक्षा विभाग में नई भर्तियाँ आने वाली है । जिसमें सर्वाधिक भर्ती तृतीय श्रेणी शिक्षक की रहेगी । तृतीय श्रेणी शिक्षक से पहले रीट परीक्षा का आयोजन करना होता है । रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन सरकार जल्द ही जारी करेंगे ।

Table of Contents

REET NOTIFICATION 2024

रीट नोटिफिकेशन राज्य सरकार द्वारा जून माह में किसी भी समय जारी कर सकता है । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा हर साल REET परीक्षा का आयोजन किया जाता है । रीट परीक्षा प्रथम स्तर कक्षा 1 से 5 तक एवं द्वितीय स्तर में कक्षा 6 से 8 तक के लिए आयोजित की जाती है । रीट परीक्षा में लगभग 18 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होते है । राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में शामिल होते है ।

Exam NameRajasthan Eligibility Examination for Teachers 2024
ConductingBoard of Secondary Education, Rajasthan (BSER)
Notification DateJune Month
Exam DateAfter Form Fill
Exam ModeOffline
Application Fee₹550 for single paper, ₹750 for both
Official Website https://rajeduboard.rajasthan.gov.in

REET परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे । मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी को तृतीय श्रेणी शिक्षक पद हेतु योग्य घोषित किया जायेगा ।

REET EXAM DATE 2024

REET परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन जून माह में आने की प्रबल संभावना है । विज्ञापन आने के बाद एक महीने तक फॉर्म भरने का समय दिया जाएगा । फॉर्म भरने के बाद कम से कम तीन माह के बाद परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं है । लेकिन संभावना बताई जा रही है कि जल्द ही REET परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा ।

REET ELIGIBILITY 2024

लेवल 1 या 2 पद के लिए शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा 2024 में भाग लेने के लिए, कुछ पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है, इसके बारे में विवरण नीचे दिया जा रहा है।
शैक्षणिक योग्यता:
पेपर I: एक उम्मीदवार को इंटरमीडिएट (कक्षा 12) परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी और उसने दो वर्षीय डीएलएड या चार वर्षीय बीएलएड किया होगा।
पेपर II: व्यक्ति को स्नातक की डिग्री, अतिरिक्त दो वर्षीय बीएड, दो वर्षीय डीएलएड, चार वर्षीय बीएलएड या चार वर्षीय बीए/बीएससी.बीएड (आईटीईपी) करना चाहिए।
आयु सीमा: लेवल 1 या 2 के लिए राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

REET EXAM PAITERN

स्तर प्रथम व द्वितीय के लिए अलग अलग परीक्षा पैटर्न रहेगा । इसमें कितने प्रश्न , कितना समय , क्या क्या पैटर्न रहेगा , इन सब की जानकारी नीचे बताई गई ।

स्तर प्रथम –

  • Exam mode – Offline
  • Exam Duration – 2 hour 30 minutes
  • Total Questions: 150 
  • Question Type: Objective 
  • Maximum Marks: 150
  • Marking Scheme: +1 for a correct answer, no negative marking
  • Sections:
    1. Child Development and Pedagogy
    2. Language I
    3. Language II
    4. Mathematics
    5. Environmental Studies
  • Medium: English and Hindi

स्तर द्वितीय –

  • Exam Mode: Offline
  • Duration: 2 hour 30 minutes
  • Total Questions: 150
  • Question Type: Objective 
  • Maximum Marks: 150
  • Marking Scheme: +1 for a correct answer, no negative marking
  • Sections:
    1. Child Development and Pedagogy
    2. Language I
    3. Language II
    4. Science & Mathematics / Social Science
  • Medium: English and Hindi

यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो , तो आप हमारे चैनल से जुड़ सकते है –

JOIN TELEGRAMCLICK HERE
JOIN WHATSAPPCLICK HERE

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment

error: Content is protected !!