Mukhyamantri Rajshri Yojana : मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत बालिकाओं को ₹50000 की राशि सरकार देगी आवेदन जल्दी करें

Mukhyamantri Rajshri Yojana : मुख्यमंत्री राजश्री योजना: राजस्थान सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री राजश्री योजना शुरू की गई है जिसके अंतर्गत बालिकाओं के जन्म से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई तक सरकार ₹50000 की राशि बालिका उपलब्ध करवाएगी उसकी पढ़ाई पूरी हो सके हालांकि योजना का लाभ ऐसी बालिकाओं को मिलेगा जिनका जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ है यदि आप भी मुख्यमंत्री राजस्थान राजश्री योजना के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाह रहे हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहे हैं आईए जानते हैं-

मुख्यमंत्री राजश्री योजना (Mukhyamantri Rajshri Yojana)


राजस्थान में बालिकाओं को आर्थिक रूप से मजबूत और साक्षात करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री राजश्री योजना शुरू की गई है जिसके अंतर्गत योग्य परिवार के बालिका को राजस्थान सरकार के द्वारा जन्म से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई तक ₹50000 की आर्थिक मदद बालिका के परिवार को दी जाएगी ताकि बालिका की पढ़ाई लिखाई और लालन पोषण करने में बालिका के माता-पिता को फाइनेंशियल मदद मिल सके इसके अलावा योजना का प्रमुख मकसद राज्य में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन भी देना है ताकि अधिकांश बालिका शिक्षा से वंचित न रह सके। आपकी जानकारी के लिए बता दे की योजना के तहत पेज 6 किस्तों में दिए जाएंगे

मुख्यमंत्री राजश्री योजना में दी जाने वाली सहायता राशि

मुख्यमंत्री राजश्री योजना में ₹50000 की राशि 6 किस्तों में दी जाएगी जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आई जानते हैं-

पहली किस्त – सरकार द्वारा पहली किस्त जन्म के समय दी जाती है जिसमें ₹2500 बालिका के माता-पिता को दिए
दूसरी किस्त – दूसरी क़िस्त भी ₹2500 की होती है जो बालिका को तब दिए जाएंगे जब उसकी उम्र 1 वर्ष हो जाएगी
तीसरी किस्त – तीसरी किस्त के रूप में ₹4000 बालिका को तब दिए जाएंगे जब उसका एडमिशन कक्षा एक में होगा।
चौथी किस्त – चौथी किस्त में ₹5000 की राशि बालिका को तब मिलेगा जब उसका एडमिशन छठवीं कक्षा में होगा
पांचवी किस्त – पांचवी किस्त के रूप में ₹11000 की राशि बालिका के माता-पिता को तब दिया जाएगा जब बालिका का दाखिला पांचवी कक्षा में होगा
छठी किस्त – छठी किस्त के रूप में सरकार द्वारा ₹25000 की राशि बालिका को 12वीं कक्षा में एडमिशन के समय दिया जाएगा

मुख्यमंत्री राजश्री योजना में लाभ लेने की योग्यता


❖ मुख्यमंत्री राज्यश्री योजना में लाभ लेने की योग्यता निम्नलिखित प्रकार की है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आईए जानते हैं-

❖ राजस्थान की बेटियों को दिया जाएगा।

❖ जिन बेटियों का जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ है। उनको योजना का लाभ मिल पाएगा

❖ राजश्री योजना का लाभ केवल परिवार के दो बेटियों को ही मिलेगा बेटी का जन्म अस्पताल में होना जरूरी है

मुख्यमंत्री राजश्री योजना डॉक्यूमेंट


मुख्यमंत्री राजश्री योजना में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित प्रकार के डॉक्यूमेंट देने होंगे जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

❖ माता-पिता का आधार कार्ड
❖ जन्म प्रमाण पत्र
❖ आधार कार्ड
❖ मूल निवास प्रमाण पत्र
❖ ईमेल आईडी
1❖ 2वीं का मार्कशीट
❖ विद्यालय में प्रवेश पत्र
❖ शिशु स्वास्थ्य कार्ड
❖ 2 संतान संबंधित स्व घोषणा पत्र

इन्हें भी पढे – राजस्थान के सभी जिलों मे 10 वीं पास महिलाओ के लिए आंगनवाड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवेदन प्रक्रिया

मुख्यमंत्री राजश्री योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आईए जानते हैं

❖ मुख्यमंत्री आवास योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत पंजीकृत किए गए अस्पताल में जाना होगा
❖ यहां पर आपको स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त करना है
❖ आवेदन पत्र प्राप्त होने के बाद उसमें जो भी जानकारी मांगी जाएगी उसका विवरण देंगे
❖ इसके बाद सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट आवेदन पत्र के साथ अटैच करेंगे
❖ उसके बाद आप अपना आवेदन पत्र जननी सुरक्षा पंजीकृत किए गए अस्पताल में जाकर जमा कर देंगे इस तरीके से आप मुख्यमंत्री राजश्री योजना में आवेदन कर सकते हैं।

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment