UGC NET FORM 2024 : नेट परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज , अभी करे आवेदन

UGC NET FORM 2024 : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए 20 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया गया था । इस बार यूजीसी नेट का एग्जाम पुराने पैटर्न को वापस दोहराया जाएगा। पुराने पैटर्न में ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा करवाई जाती थी । परीक्षा एक दिन में संपन्न होगी ।

UGC NET FORM 2024
UGC NET FORM 2024

यूजीसी नेट जून 2024 का ऑनलाइन फॉर्म 20 अप्रैल से 10 मई 2024 के दौरान स्वीकार किया जा रहा था। 10 मई को नेट आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दी गई थी , अब 15 मई तक आवेदन कर सकते है। फीस आप 16 व 17 मई तक अदा कर सकते है। यदि ऑनलाइन आवेदन करते वक्त कोई त्रुटि रह जाती है तो 18 से 20 मई को इसमें सुधार कर सकते है। यूजीसी नेट जून 2024 की परीक्षा एक ही दिन में 18 जून को संपन्न करवाई जा रही है।

UGC NET FORM 2024 SCHEDULE –

यूजीसी नेट जून 2024 का शेड्यूल इस प्रकार है –

EVENTपहले वाली तिथिबाद वाली तिथि
Online Application Form20 April to 10 May20 April to 15 May
Exam fees last Date11 and 12 May16 and 17 May
Form Correction Date13 to 15 May18 to 20 May
Date of Exam18 June
Admit CardSoon
Answer KeysAfter Exam
Official Websitewww.ugcnet.nta.ac.in

UGC NET EXAM FEES

यूजीसी नेट के लिए अलग अलग केटेगरी के हिसाब से फीस का प्रावधान किया गया है ।

सामान्य वर्ग के लिए 1150 रुपए

अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 600 रुपए

SC/ST/PWD व थर्ड जेंडर के लिए – 325 रुपए

इन्हें भी देखे – अब नये पैटर्न पर होगी आगामी REET परीक्षा , इस प्रकार रह सकता है नया पैटर्न

यूजीसी नेट का फॉर्म कैसे भरे –

  • सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा।
  • मुख्य पृष्ठ पर दिए हुए निर्देश अच्छी तरह से पढ़ ले।
  • फिर सबसे पहले NET REGISTRATION लिंक पर जाकर रजिस्टर करे।
  • फिर अपने id और पासवर्ड से logn in करके नेट का फॉर्म भरे।
  • फॉर्म भरने के बाद आप आवेदन शुल्क को ऑनलाइन जमा करवाए।

यूजीसी नेट के लिए आवश्यक निर्देश –

यूजीसी नेट का आवेदन केवल ऑनलाइन मोड से ही स्वीकार किया जाएगा।

एक अभ्यर्थी केवल एक ही आवेदन कर सकता है। एक से अधिक आवेदन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जा सकती है।

अभ्यर्थी को NTA के दिए हुए निर्देश का पालन करना होगा। निर्देशों का पालन नहीं करने पर अभ्यर्थी को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

आवेदन करते समय ईमेल , मोबाइल नंबर अपना स्वयं का दे। क्योंकि एसएमएस के माध्यम से किसी भी सूचना आपको दे दी जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट को विजिट क

I am Heeru Jangid. Currently I am a Blogging and Content Creator. I have 6+ years experience in Blogging and Content creation. As Raj exam ,Govt. Job Update, Govt. Scheme, Career News, Exam Preparation Online Test and Notes etc.

Leave a Comment